धीरज झा की रिपोर्ट
शेखपुरा (राज टाइम्स) शेखपुरा
जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के पीछे बने एक
प्याज के गोले में आग लगने से व्यवसायी को लाखों का नुकसान हुआ है।
आग लगने की घटना मिथलेश कुमार मेहता उर्फ बिगन के प्याज के
गोला में घटी है। आग को जिला मुख्यालय से दमकल ने आकर बुझाया। लेकिन दमकल को आने
में देर हुई इस वजह से उसमे रखे लगभग तीन सौ बोरा प्याज एवं एक मोटरसाइकिल जल कर
राख हो गया ।
इस सम्बंध में गोला
मालिक ने बताया कि रोज की तरह वह गोला को देर शाम को बन्द कर दल्लू चौक स्थित अपने
घर आ गए थे। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा मेरे गोला में आग लगाने की
घटना को अंजाम दिया गया है। इस सम्बंध में इसकी एक लिखित शिकायत अरियरी थाना में
भी दिया गया है। वहीं अरियरी पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं