नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) सुनसरी जिला अंतर्गत हरीनगर
गावपालिका के घुस्की में रात के समय भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे तस्कर
के एक समूह के द्वारा डयूटी पर तैनात सशस्त्र पुलिस का हथियार को छीनने के क्रम
में गोली चलने से एक तस्कर को पेट मे गोली लगी है। गोली पेट को चीरते हुए कमर से
निकली है। घायल तस्कर घुसकी (नेपाल) का 20 वर्षीय सहजद जट (सवाद) अन्सारी बताया गया है। जिसका इलाज
पुलिस की निगरानी में धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में
किया जा रहा है। यह जानकारी सशस्त्र पुलिस कंपनी संख्या 4 के एसपी कृष्ण ढकाल ने दी।
श्री ढकाल ने बताया कि घूरना सीमा के जटवरा में
भी तस्कर व सशस्त्र पुलिस के बीच झडप के क्रम में एक नेपाल सशस्त्र पुलिस जवान
जीवराज विसुन्खे भी घायल हुआ है। जवान को सिर में चोट लगी है, जिसे पकली से इलाज के
लिए धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में भेजा जा रहा है। घटना देर रात 9 बजे के बाद की बताई जा रही है।
बताया गया कि घूरना
सीमा के तरफ से तस्कर के द्वारा विभिन्न सामानों की तस्करी की जा रही थी। रोके जाने
पर तस्कर के समूह के द्वारा हथियार छीनने का प्रयास किया गया। जिसमें तस्कर को
गोली लगी है। वही एसपी कमल थापा ने बताया कि घुसकी बीओपी में अतिरिक्त नेपाल
सस्त्र पुलिस बल को भेजा जा रहा है।
पूर्व में भी अति संवेदनशील रहा है नेपाल का यह ईलाका
सीमा इलाके में अतिसंवेदनशील सीमा के रूप में प्रदेश एक के सुनसरी जिले से सटे भारत नेपाल का खुला सीमा माना जाता रहा है । पिछले दो वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमे मुख्य रूप से सुनसरी जिले के बसमतिया से सटे नेपाल के कोशी गाँवपालिका के मुसहरी टोल में 7 जुलाई 2018 को नेपाल पुलिस की गोली लग कर एक डकैत की मौत हुई थी। हथियार के साथ चौपाया चोरी करने सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश किये इन डकैत को नेपाल पुलिस की गस्ती टीम के साथ दोहरी झड़प हुई थी, जिसमे नेपाल के हनुमाननगर के नसरुल मियाँ की मौत गोली लगने से हुई थी व अन्य भागने में सफल हुए थे। वही घटना स्थल से पुलिस के द्वारा 2 पीस देसी कट्टा बरामद किया गया था।
आपराधिक गतिविधियों के
हिसाब से भारत सीमा से सटे नेपाल का सुनसरी जिला संवेदनशील जिले के रूप में
चिन्हित है। इसका मुख्य कारण भारत नेपाल
के बीच का खुला सीमा व सीमा इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए घर मकान। हालांकि आपराधिक
घटना नियन्त्रण करने के लिए दोनो देश की सीमा में उनके सुरक्षाकर्मी तैनात है। लेकिन
समय समय पर हो रहे आपराधिक घटना से सीमा सुरक्षा में सुरक्षा कर्मियों के लिए नयी
चुनौती है।
कोई टिप्पणी नहीं