धीरज झा की रिपोर्ट
शेखपुरा (राज टाइम्स) शेखपुरा
में एनएमसीएच से मरीजों के गायब होने पर सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर धरना
दिया जा रहा है। धरना रालोसपा पार्टी के प्रदेश अभियान समिति अध्यक्ष जितेंद्र नाथ
के नेतृत्व में दिया जा रहा है। जिसमे एआईएसएफ और कई दल के नेता धरना प्रदर्शन में
शामिल हुए है।
अपने आवास के आगे धरना
दे रहे है जितेंद्र नाथ ने कहा कि बिहार में कोरोना मरीज की देखभाल की बात तो छोड़
दीजिए मरीज एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पताल से गायब हो रहे है। वहां कोई जवाब नहीं दे
रहा। शेखपुरा के खंड पर निवासी रंजीत कुमार पिछले दिनों से गायब हैं परंतु इसकी
कोई सुध नहीं ले रहा। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
इस धरना में राष्ट्रीय
महासचिव राहुल सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
धरना दिया जा रहा है। धरना के दौरान गोपालगंज में पुल ध्वस्त होने की घटना की कड़ी
निंदा की गई। पावापुरी में शेखपुरा के युवक को मरने की घटना का भी निंदा किया है
और वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है।
कोई टिप्पणी नहीं