Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/ अररिया- आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने डीएम को दिया सुझाव, गाईडलाईन जारी करने की मांग

अररिया (राज टाइम्स).  बिहार सरकार के गाईड लाईन के मद्देनजर सभी क्षेत्र में भी लॉक  डाउन अब शिथिल हो गया है मगर, पूरी दुनियां को अपनी महामारी की चपेट में लेने वाला करोना महामारी अभी भी समाप्त नहीं हुआ है।

बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने अररिया डीएम को आवेदन देकर  कुछ सुझाव दिए हैं। दिए आवेदन में उन्होंने अररिया जिला प्रशासन के द्वारा कुछ मुख्य बिंदुओं पर  गाईड लाईन जारी करने की मांग की. जिसमें खाद्य सामग्रियों के विक्रेताओं जैसे चाय नास्ते,रेस्टोरेंट,गोलगप्पे-चाट, चाउमीन-मोमो बेचने वालों को मास्क के साथ हैंडगलब्स पहनना भी अतिआवश्यक किया जाय. क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि,बाजार में ठेले पर खाने-पीने की चीजें तैयार कर बेचने वाले उसी हाथों से खाने का सामान भी छूते परोसते हैं, तीन से चार लोगों को एक साथ पानी पूरी परोसते है और उन्हीं हाथों से ग्राहकों से रुपये पैसों का लेनदेन भी करतें हैं  ऐसे में यह ध्यान रखने की जरूरत है की रुपये पैसे हर बीमारियों का सबसे बड़ा कैरियर (वाहक) होता है जो आज करोना जैसे छुआछूत बीमारियों को लेकर बहुत ही खतरनाक है. इसको नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है.

मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा  की लॉकडाउन की वजह से सभी यात्रियों के आने जाने हेतु टेम्पू बस व अन्य परिवहन का परिचालन बन्द कर दिया गया था. जो की अब धीरे धीरे चलने लगा है. ऐसे में क्षेत्र की जनता से यह शिकायत बारंबार आ रही है कि टेम्पू चालक पैसेंजर से मनमानी भाड़ा वसूल करते है. कुछ लोगों ने बताया कि टेम्पू से फारबिसगंज से जोगबनी का किराया 50रु लिया गया। ऑटो चालक कोरोना महामारी को लेकर तरह तरह के आदेश करवाने का हवाला देकर यात्री से चार से पांच गुना अधिक किराया वसूल कर रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है,उन्होंने जनहित में इन दो अलग अलग मामलों पर दोनों अनुमंडल क्षेत्रो में खाद्य सामग्रियों के विक्रेताओं (जैसे चाय नास्ते,रेस्टोरेंट,गोलगप्पे-चाट, चाउमीन-मोमो बेचने वालों)  को गोलोब्स मास्क का मुख्य रूप से इस्तेमाल करने और ऑटो रिक्सा व अन्य पैसेंजर वाहनों के ड्राइवरों के द्वारा मनमानी भाड़ा वसूली करने पर रोक लगाने हेतु माइकिंग/ प्रचार प्रसार करवाने का मांग किया है।

प्रसेनजीत कृष्ण ने डीएम से यह भी कहा है की आम गरीब जनता और मजदूर  मनमानी भाड़ा देने से बच सके और बावजूद इसके यदि सूचना प्रशारण के बाद भी ठेला वाले मास्क ,ग्लोब्स नही लगाये और ऑटो रिक्सा वाले मनमानी वसूली बन्द न करे तो फिर उनपर क़ानूनसंगत कार्यवाही और आर्थिक जुर्माना लगाये जाने का मांग अररिया डीएम श्री प्रशांत कुमार सीएच से किया है साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी अररिया और अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को भी दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं