Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से पुलिस कैम्प का दिवाल टूटा, दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त


नरपतगंज (राज टाइम्स) फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर में बने पुलिस कैंप एवं वहां खड़े दो मोटरसाइकिल को एक अनियंत्रित हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि पश्चिम दिशा से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा सुरसर स्थित पुलिस कैंप के बैरियर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। मौके पर खड़ी दो मोटर साइकिल को भी रौंद  डाला।
घटना आज बुधवार करीब दस बजे के लगभग की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा मिट्टी लेकर पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था जो अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पुलिस कैम्प के सामने खड़े दो मोटर साइकिल भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पुलिस कैम्प का बाहरी हिस्सा भी हाईवा की ठोकर से टूट गया।

इस संबंध में सुरसर कैम्प में तैनात एक जवान ने भी बताया कि वह उस वक्त कैम्प से बाहर ही था जब पश्चिम की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर कैम्प की ओर मुड़ गया। इस घटना में जहां कैम्प क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मौके पर खड़ी दो मोटरसाईकिल भी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। एक मोटरसाईकिल तो पुलिस कैम्प का ही है, जबकि दूसरा किसी अन्य व्यक्ति का है।

वहीं इस मामले की जानकारी फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। उक्त हाइवा का रजिस्ट्रेशन न०- NL 03A 6506 है, जो किसी एफआर कंस्ट्रक्शन का बताया जाता है। क्षतिग्रस्त हुए मोटरसाइकिलों में एक बजाज प्लैटिना तथा एक हीरो ग्लैमर शामिल है। उक्त हाईवा को फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा चालक सहित थाना लाया गया। बाद में चालक को पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। ड्राइवर ने दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया, जो जांच का विषय है। इस घटना की पुष्टि फुलकाहा थाना पुलिस ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं