Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/SUPAUL- पीएचसी में एक डॉक्टर, एएनएम सहित सात कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,लोगों में दहशत


रिपोर्ट @ लाल बहादूर कुमार 

किशनपुर (राज टाइम्स) । पीएचसी में एक डॉक्टर, एएनएम सहित सात कर्मियों की रिर्पोट कोरोना पोजेटिव आई है। इस रिर्पोट के आने के बाद स्वास्थ्य कर्मी सहित आम नागरिक दहशत में है। बताया जा रहा है कि सर्वप्रथम एक ममता कर्मी की रिर्पोट कोरोना पोजेटिव आई थी जिसके बाद अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियो की सेम्पलिंग कराई गई थी। जिसमे यह चैंकाने वाली रिर्पोट सामने आई है।


मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर सहित अन्य सभी संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियो को होम क्वारेनटाईन कराते हुए उपचार शुरु कर दिया गया है। वहीं पीएचसी को सील कर सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। पीएचसी में कोरोना पोजेटिव होने की सूचना मिलने के बाद मरिजो का पीएचसी आना लगभग बंद हो गया है। जानकारो की माने तो कोरोना को बढावा देने में यहां के नागरिक ही जिम्मेवार है। सरकार के लाख अपील के बावजूद भी लोग भीड- भाड वाले इलाको में जाने से बाज नहीं आ रहे है। मास्क के प्रयोग से भी लोग परहेज कर रहे है। इसी का परिणाम है कि आज कोरोना काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार को पुनः लॉक डाउन लगाना पडा है। लेकिन इस बार का लॉक डाउन कुछ अलग किस्म का है जिसमें सामान्य दिनों की तरह सब कुछ खुला हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं