रिपोर्ट @ त्रिभुवन ठाकुर
फारबिसगंज (राज टाइम्स)। फारबिसगंज अनुमण्डल क्षेत्र के सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा लाइन चौक के निकट रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
गस्ती दल की अध्यक्षता कर रहे सिमराहा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अररिया से फारबिसगंज की तरफ जा रही अनानास से लदी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी संख्या बीआर01जीएफ 9645 को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा जिसे ओवरटेक कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो गाड़ी में 40 कार्टून रॉयल स्टेज एवं 46 कार्टून इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मिला। कुल 86 कार्टून में 375 एमएल के 2064 बोतल में 774 लीटर शराब के साथ बैनी थाना क्षेत्र के समस्तीपुर जिला निवासी गाड़ी चालक रंजन कुमार ठाकुर, पिता- अबोध ठाकुर के साथ वहीं के राजा कुमार, पिता -अशोक भगत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि बंगाल से दरभंगा शराब को पहुंचाना था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,फारबिसगंज मनोज कुमार ने भी थाना पहुंच कर गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया।
फारबिसगंज (राज टाइम्स)। फारबिसगंज अनुमण्डल क्षेत्र के सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा लाइन चौक के निकट रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।
गस्ती दल की अध्यक्षता कर रहे सिमराहा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अररिया से फारबिसगंज की तरफ जा रही अनानास से लदी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी संख्या बीआर01जीएफ 9645 को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा जिसे ओवरटेक कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो गाड़ी में 40 कार्टून रॉयल स्टेज एवं 46 कार्टून इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मिला। कुल 86 कार्टून में 375 एमएल के 2064 बोतल में 774 लीटर शराब के साथ बैनी थाना क्षेत्र के समस्तीपुर जिला निवासी गाड़ी चालक रंजन कुमार ठाकुर, पिता- अबोध ठाकुर के साथ वहीं के राजा कुमार, पिता -अशोक भगत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि बंगाल से दरभंगा शराब को पहुंचाना था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,फारबिसगंज मनोज कुमार ने भी थाना पहुंच कर गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया।
कोई टिप्पणी नहीं