किशनपुर
(राज टाइम्स)। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट में बचाव से संबंधित भारतीय
स्वतंत्र शिक्षण संघ सुपौल के पदाधिकायों की एक बैठक बुधवार को व्हाट्सएप के
माध्यम से जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रत्येक
सदस्य एक दूसरे को इस वैश्विक महामारी से बचकर रहने की शुभकामनाएं दी। वहीं आर्थिक
तंगी से जूझ रहे सभी सदस्यों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई।
शिक्षकों ने मकान भाड़ा, बिजली
बिल, गाड़ी किस्त, कर्मचारियों का वेतन
आदि समस्याओ से जूझ रहे निजी विद्यालय पर सरकार का तनिक भी ध्यान नहीं होने को
लेकर दुःख व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि विद्यालयों के कर्मचारियों
के पास किसी भी प्रकार की कोई पूंजी संचित नहीं है, जबकि सभी
विद्यालयों का प्रतिपूर्ति राशि वर्ष 2013 से विभाग के पास लंबित है । ऐसी स्थिति
में यदि इस राशि का भुगतान हो जाता तो शायद निजी विद्यालय अपनी भूख एवं अस्तित्व
बचाने में सफल हो जाते।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारी को
स्थिति से अवगत कराते हुए एक त्राहिमाम संदेश समर्पित किया जाय। ऑनलाईन बैठक में
जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार जायसवाल,
संयोजक रौशन कुमार कर्ण, महासचिव अंबिकानंद झा,
सचिव रमेश कुमार, संयुक्त सचिव नवीन कर्ण,
कोषाध्यक्ष कुमार दीपक, मीडिया प्रभारी
लालबहादुर यादव आदि ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं