Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- धरान में सिलाई का काम कर रहे कारीगरों को वापस भागलपुर भेजने की हो रही तैयारी


इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स). जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के प्रदेश संख्या एक अंतर्गत सुनसरी जिला के धरान में सिलाई का काम कर रहे कारीगरों को गुरुवार को धरान से वापस भागलपुर भेजने की तैयारी हो रही है. यह जानकारी धरान उपमहानगरपालिका कि उप मेयर मंजू भंडारी सुवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि सभी 39 मजदूरों की सूची ईलाका पुलिस कार्यालय धरान को दिया गया है. सभी को इलाका पुलिस कार्यालय धरान के समन्वय में जोगबनी सीमा से भेजा जाएगा.
वहीं इस संबंध में धरान मुस्लिम समाज के संयोजक फिरोज अली ने कहा कि सभी सिलाई कारीगर लॉकडाउन में पिछले तीन महीने से काम बंद होने के कारण काफी मुश्किल में थे. पहले चरण में 39 लोगों को भेजा जा रहा है. अन्य लोगों की सूची बनाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं