त्रिवेणीगंज (सुपौल)(राज टाइम्स)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सेविकाओं को लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी ...

त्रिवेणीगंज (सुपौल)(राज टाइम्स)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सेविकाओं को लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी काफी बढ़ने लगी है। जानकारी देते हुए कई सेविकाओं ने बताया कि उन्हें बीते कुछ महीनों से मानदेय राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। मानदेय नहीं मिलने से वह सभी काफी परेशान है और इसका असर उनके परिवार और उनके बच्चों की परवरिश पर भी पड़ने लगा है। सेविकाओं का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण आमदनी का कोई अन्य स्रोत नहीं रह गया है। ऐसे में यदि समय से मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो परिवार के भरण पोषण को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सेविकाओं ने जिला पदाधिकारी सुपौल एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुपौल से शीघ्र मानदेय का भुगतान करने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट- शादाब नेजामी
कोई टिप्पणी नहीं