Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार- अगले 24 घंटे में व्यवस्था सुधारें सरकार- राबडी देवी


  • केन्द्रों पर लगाया बदइंतजामी का आरोप , कहा- सुविधाओं के अभाव ने क्वॉरंटाईन सेंटर को बनाया यातना केंद्र
  • जिस सरकार में संवेदना,  करुणा और अपनत्व का अभाव हो तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं


पटना (राज टाइम्स) पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आए अप्रवासी मज़दूरों के लिए खाने व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कोई व्यवस्था को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार पर तंज कशा है। उन्होंने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी वहाँ आवासित लोगों को खाना माँगने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है।
राबडी देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से मीडिया के प्रवेश को वर्जित किया गया है ताकि उनका असली चेहरा बाहर उजागर न हो सके। भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी सब लूट रहा है। जनप्रतिनिधि दरकिनार है। बदइंतज़ामी का आलम यह है कि लोग मानसिक अवसाद के शिकार होते जा रहें तो कुछ लोग वहाँ से भागने को मजबूर हो रहें।
उन्होंने कहा कि इतिहास में कभी इतनी ग़रीब विरोधी और संकीर्ण मानसिकता वाली सरकार नहीं रही होगी। बिहार सरकार प्रवासी मज़दूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रही। क्वॉरंटीन सेंटरों में बिस्तर,  शौचालय,  पानी, खाना इत्यादि का कोई प्रबंध नहीं है। खाना के नाम पर नमक-भात, स्वास्थ्य जाँच के नाम पर काग़ज़ी ख़ानापूर्ति।
ये क्वॉरंटीन सेंटर यातना सेंटर बन गये है। जब सरकार को इन परेशान लोगों का सहारा बनना चाहिए,  उन्हें विश्वास दिलाना चाहिए कि इन लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है तब निर्दयी बिहार सरकार उनके साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर रही है।
हम अपने ग़रीब भाइयों के साथ खड़े हैं और सरकार से आग्रह करते है कि अगले 24 घंटे में व्यवस्था सुधारें। जिस सरकार में संवेदना, करुणा और अपनत्व का अभाव हो तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। इन ग़रीबों की गरिमा और आत्मसम्मान के साथ भेदभाव क़तई बर्दाश्त नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं