Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- किशोर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कंटेन्मेंट जोन घोषित हुआ रामदत्तपटी और बौराहा बनैलीपटटी


सुपौल (राज टाइम्स)। सदर सुपौल प्रखंड अन्तर्गत नेमुआ रामदतपट्टी पंचायत में एक 12 वर्षीय किशोर एवं बसंतपुर प्रखंड अन्तर्गत बौराहा बनैलीपट्टी पंचायत में एक 13 वर्षीय किशोर का कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाये जाने के कारण इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु जिला समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी के आदेश से उक्त स्थान को इपिसेंटर घोषित करते हुए इसके तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
संपुष्ट मामले के निवास स्थान से तीन किलोमीटर के रेडियस में उक्त कन्टनेमेंट एरिया को एक्टिव सर्विलांस किया जाना है। सुविधा के दृष्टिकोण से कन्टेनमेंट जोन को प्रत्येक 50 घर की दर से सेक्टर में बांटा जायेगा तथा पल्स पोलियों के तर्ज पर प्रत्येक घर का सर्वेक्षण एवं घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग की जायेगी। एक्टिव सर्विलांस में फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं यथा आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल होगे। फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के द्वारा प्रतिदिन संबंधित परिसर के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति का जाँच किया जाएगा।
कन्टेनमेंट क्षेत्र के अधीन प्रत्येक व्यक्ति को तीन लेयर के मास्क का व्यवहार करना अनिर्वाय होगा। सभी को मास्क के सही प्रकार से उपयोग की विधि एवं उसके डिस्पोजल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सम्पुष्ट मामले के साथ उसके घर में निवास करने वाले सभी संबंधी एवं निकटतम सभी संबंधी, जो किसी न किसी प्रकार से उसके सम्पर्क में रहे हो, का होम क्वारंटाईन में रहना अनिवार्य है। जब तक संपुष्ट मामले का सैम्पल रिजल्ट निगेटिव ना आ आए। सामान्यतः यह अवधि 14 दिनों की होगी तथा फॉलोअप 28 दिनों तक किया जाएगा।
कन्टेनमेंट एरिया के अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों एवं व्यक्तियों (आपातकालीन/अनिवार्य) सेवा का आवागमण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट एरिया के सभी एण्ट्री/प्वाईंट को बल्लों का उपयोग कर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की जायेगी तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र के एग्जिट प्वाईंट पर स्वास्थ्य कर्मी तथा स्थानीय थाना के चौकीदार तथा राउंड द ड्यूटी रहकर सतत् स्क्रीनिंग एवं चौकसी बरती जएगी। अतिआवाश्यक कार्य से कन्टेनमेंट जोन से आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की लिस्टिंग एवं थर्मल स्क्रींनिग की जाएगी। आने-जाने वाले के आने और जाने का पूर्ण विवरणी रखा जाएगा तथा आईडीएसपी के माध्यम से फ़ॉलोअप कराया जाएगा।

रिपोर्ट- शशांक राज 

कोई टिप्पणी नहीं