भागलपुर : सोशल
मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव भड़काने का पोस्ट करने पर ठेकेदार स्थानीय मोहदीनगर
निवासी राजीव रंजन पोद्दार को महंगा पड़ गया । मुजाहिद पुर थाना अंतर्गत सहायक
थाना बरगंज पुलिस ने ठेकेदार को आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर,
इसे जेल भेज दिया । यह
जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दी । उन्होंने बताया कि जिले में साइबर
क्राइम यूनिट ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट पर पैनी नजर रखे हुए हैं । यदि किसी के विरुद्ध
सबूत मिल जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। एसएसपी आशीष भारती ने
बताया कि इस मामले में किसी ने पुलिस मुख्यालय को सोशल साइट का स्क्रीनशॉट भेजा था
जिसपर एक्शन लेते हुए उन्होंने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को इस मामले की जांच करने
की जिम्मेदारी सौंपी। जांच
के क्रम में इस आरोप को सही पाया गया । तत्पश्चात सहायक थाना बबरगंज के प्रभारी
पवन कुमार सिंह ने अपने बयान पर आरोपित राजीव रंजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर
भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
वैश्विक महामारी
कोरोना संकट में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने हेतु
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुंगेर पहुंचे। डीजीपी ने कहा कि मुंगेर कोरोना से
सर्वाधिक प्रभावित जिला है । डीएम, एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी प्रभावित
क्षेत्र में लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं । ऐसे में
रेड जोन में रहने वाले लोगों और वहां काम करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के
लिए ही मैं मुंगेर आया हूँ। डीजीपी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय
है लॉकडाउन का पालन करें, शारीरिक
दूरी का पालन करें, सड़कों पर वाहन को चलते देख कोई भ्रम नहीं
पालें, सड़क
पर वैसे ही वाहन चल रहे हैं जिन्हें पास मिला है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर
भड़काऊ मैसेज डालकर संप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों से
पुलिस सख्ती से निपटेगी । ऐसे पोस्ट डालने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें
जेल भेजा जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में सभी धर्य से काम ले
संप्रदायिक सौहार्द बना कर रखें ।
कोई टिप्पणी नहीं