Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार- सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे


मुंगेर (राज टाइम्स)
वैश्विक महामारी कोरोना संकट में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने हेतु डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुंगेर पहुंचे। डीजीपी ने कहा कि मुंगेर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला है । डीएमएसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं । ऐसे में रेड जोन में रहने वाले लोगों और वहां काम करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ही मैं मुंगेर आया हूँ।
डीजीपी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है लॉकडाउन का पालन करें,  शारीरिक दूरी का पालन करें सड़कों पर वाहन को चलते देख कोई भ्रम नहीं पालेंसड़क पर वैसे ही वाहन चल रहे हैं जिन्हें पास मिला है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज डालकर संप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी । ऐसे पोस्ट डालने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में सभी धर्य से काम ले संप्रदायिक सौहार्द बना कर रखें ।

कोई टिप्पणी नहीं