पहले दिन नही पहुँचे एक भी भारतीय नागरिक
अररिया (राज टाईम्स) । लॉक डाउन के दौरान
नेपाल में फंसे प्रवासी भारतीयों को भारत आने की अनुमति दे दी गयी तथा इसी के आलोक
में दूतावास द्वारा भारतीयों की सूची अररिया जिला मुख्यालय को दी गई। सूची मे कुल
87 लोगो के नाम मौजूद थे।
जोगबनी को ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर इन सभी लोगो
को भारत लाने की तैयारी की गई हैं। इसी के तहत मंगलवार को जोगबनी आईसीपी में
जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी प्रवासी भारतीयों को रिसीव करने के लिये इकट्ठा हुए
लेकिन जोगबनी आईसीपी पंहुचे मोरंग जिले के एसपी विश्व अधिकारी ने अररिया के जिलाधिकारी
प्रशांत कुमार सीएच को बताया कि अभी तक हमारे पास कोई भी प्रवासी भारतीय नागरिक
नही पहुँचा है जिसे हम भारत को सौंप सके।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि अगले पांच दिनों तक हम यहां कैम्प लगाकर बैठेंगे तथा दूतावास से भेजी गई लिस्ट में जिनमें 87 लोगों का नाम है उनमें से अगर कोई भी भारतीय नागरिक भारत आना चाहे तो भारत अपने नागरिकों का स्वागत करेगा। उन्होंने बताया कि मोरंग सहित 13 जिलों का ट्रांजिट प्वाइंट जोगबनी को बनाया गया है। ऐसे कोई भी भारतीय नागरिक जो भारत आना चाहते है वे भारतीय दूतावास में संपर्क कर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है। दूतावास द्वारा नाम रजिस्टर होने के बाद जिन लोगो की लिस्ट हमें उपलब्ध करवाई जाएगी उन्हें ही भारत मे प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं