Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल हाथी ने अपने बच्चे के साथ किया मकई खेत बर्बाद


भगाने के प्रयास मे कुचलकर एक भारतीय नागरिक की मौत


इंटरनेशनल डेस्क (राज टाईम्स) । नेपाल के प्रदेश संख्या एक् अंतर्गत दक्षिणी झापा के गौरीगंज गाउँपालिका में जंगली हाथी के आक्रमण से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी। डिविजन वन विभाग कार्यालय झापा के प्रमुख विष्णुलाल घिमिरे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि एक जंगली हाथी अपने बच्चे के साथ दसगज्जा के एक मकई खेत में मकई खाने एवँ रौन्दने लगा। स्थानीय ग्रामीणोँ ने दोनो तरफ से घेर कर हाथी को भगाने का प्रयास किया गया। इस क्रम मेँ हाथी क्रोधित होकर आक्रमण कर बैठा जिसमे सिंगिमारी निवासी एक भारतीय नागरिक साइलो मुर्मु (25 वर्ष) की कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जिला पुलिस कार्यालय झापा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर केराबारी पुलिस चौकी से सुरक्षाकर्मी को घटनास्थल में भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं