इंटरनेशनल डेस्क (राज टाईम्स) भँटावारी सीमा
से सुनसरी पुलिस के द्वारा नकली पिस्तौल व नशीली दवाओं के साथ तीन युवकों को
गिरफ्तार किया है ।
जिला पुलिस कार्यलय सुनसरी से मिली जानकारी के
अनुसार जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के इन्स्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी के टीम के
द्वारा मंगलवार की सुबह 4:50 बजे नकली पिस्तौल व नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया
है। गिरफ्तार युवक सुनसरी जिले के कोशी गाँवपालिका अंतर्गत लौकही के शोसिल साह, अमन साह व गणेशकुमार साह है। इनके साथ से एक नकली पिस्तौल, डाइलेक्स डिसी 47 बोतल, नाट्रोजन 90 टेबलेट, स्पास्मोप्रोक्सिभन 23 कैप्सूल व कौडा
21 पीस बरामद किया गया है। सुनसरी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों के बारे
में अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं