अररिया (राज टाइम्स) देश के महामहिम राष्ट्रपति
महोदय द्वारा सम्मानित सज्जनों की देशव्यापी संस्था ऑल इंडिया प्रसिडेंट अवॉर्डीश
एसोसिएशन (आइपा) बिहार के राज्य समन्यवयक राशिद जुनैद को राष्ट्रीय समन्वयक की
जिम्मेवारी मिली है। जो जिले सहित राज्य के लिए गौरव का विषय हैं। बता दे राशिद
जुनैद स्थानीय पोखर बस्ती निवासी है। वर्ष 2010 बैच में राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्म्मनित हो चुके है। वर्तमान में मो० रशीद जुनैद शिक्षण कार्य से जुड़कर एसजी
टीचिंग सेन्टर फारबिसगंज संस्थान के निदेशक है साथ ही समाज सेवा में भी हमेशा
सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
आइपा के आधिकारिक पेज के माध्यम से संगठन
के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडेय ने नियुक्ति के संदर्भ में बताया कि राशिद
जुनैद ने राज्य समन्यव्यक के तौर पर बिहार में संगठन को बेहतर मजबूती देने के साथ
राष्ट्रपति अवॉर्डीश के हक के लिए काफी प्रयास किया है। वही सरकार के समक्ष भी
अपनी बातें रखने की प्रयास जारी है। जिसका जल्द ही लाभ राज्य के अवार्डीश को
मिलेगा। इनमे संगठन की एकजुटता बनाये रखने की बेहतरीन कला है। कोविड-19 पर बिहार
के प्रवासियों के संदर्भ में इन्होंने बेहतर कार्य किया है। इसी आधार पर इन्हें
देश का राष्ट्रीय समन्यवयक आइपा मनोनीत किया गया है। साथ ही पूर्व की भांति बिहार
के भी राज्य समन्यवयक की जिम्मेवारी यथावत रहेगी।
नवनियुक्त राष्ट्रीय समन्वयक व
फारबिसगंज के युवा राशिद जुनैद ने बताया कि आइपा पूरे भारत के राष्ट्रपति अवार्ड व
राष्ट्रपति पदक सम्मानित सदस्यों की देशव्यापी संस्था है, जिसके सदस्य शिक्षा, सेना, स्काउट-गाइड, पुलिस, कला
आदि सेवा क्षेत्र में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित सज्जन होते
है।
इस संस्था का उद्देश्य
पुरस्कृत सदस्यों के उत्थान के लिए कार्य करना है। इसके लिए सरकार के समक्ष अपनी
बातें रखी जा रही है। वही इस नियुक्ति पर राशिद जुनैद ने आइपा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष विक्रम कुमार शिवम, महासचिव
अभिषेक पांडेय, कार्यकारी निर्देशक अलिमहा अली, उपाध्यक्ष गौरव सिंह व अम्बिका बाही का आभार प्रकट किया। साथ ही
मध्यप्रदेश के राज्य समन्यवयक गोलू शर्मा, महाराष्ट्र के
प्रतीक कनाके, राज्यस्थान की पूजा सेन, उत्तराखंड के गौरव अग्रवाल, उत्तरप्रदेश की सोनू
सिंह, बिहार की राज्य परियोजना प्रभारी स्वीटी झा, सहित बिहार के विभीन्न जिला से मनीष यादव, अंकित
शर्मा, शुभम ठाकुर, अविनाश गुप्ता,गंगा यादव, मो० सितारे, सुमित
यादव,आकाश अकेला, हैप्पी सिंह, राहुल कुमार, मधु कुमार, नन्दन
कुमार, स्वीटी सिद्दीकी, एकता रानी,
रिया कुमारी, श्रेया गुप्ता, सिंटू कुमार, चंदन कुमार, नितेश
वत्स, गोविंदा कुमार, अमित राज यादव,
आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
वही स्थानीय लोगों में पूर्व प्राचार्य शिवनारायण
दास, शाहजहां शाद,
महमूद आलम, विद्यानन्द पासवान, शांति देवी, खुर्शीद खान पप्पू, समसुल होदा मासूम, अजित सिन्हा, सुनील मिश्रा, मेराज अंसारी, मुशीर आलम, तेज
नारायण मेहता, मेराज हसन, आशीष भगत,
रेणु वर्मा, अरविंद ठाकुर, वसीम अकरम, ज्योतिष कर्ण, नासिर
अंसारी, साकिब अंसारी, आफताब आलम,
नौशाद आलम, सोनू झा, अंशु
कनोजिया, उमर फारूक,
इरशाद सिद्दिकी, गौरव सिंह, राहिल खान, सदिक़ जुनैद ताहा सलमान, दिवाकर चौरसिया, इंजनियरिंग सिकन्दर आलम सहित अन्य
ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं