Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- भू माफिया कर रहे हैं सरकारी भूमि का अतिक्रमण



अररिया (राज टाइम्स) । माल महाराज का मिर्जा खेले होली यह कहावत जिले के बथनाहा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सही साबित हो रही है। जहाँ एक ओर प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस के लोग कोरोना महामारी से आम लोगों की रक्षा में जुटे हैं वही भू माफिया सरकारी भूमियों पर अपनी गिद्ध दृष्टि गड़ाए बैठे है। लॉकडाउन मे शून्यकाल का लाभ उठाकर सीमावर्ती क्षेत्र में भू माफिया तेजी से सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर रहे हैं।
बताते चलें की बथनाहाभद्रेश्वर, अमौना, श्यामनगर ,भंगहीलक्ष्मीपुर, सुरसर, फुलकाहा, मानिकपुर, सोनापुर आदि जगहों पर सरकारी भूमि में भू माफिया एक सुनियोजित तरीके से पहले सरकारी भूमि पर कब्जा जमाते हैं फिर उसे मौखिक रूप से ऊंची कीमतों पर बेचते हैं।

भू माफियाओं का सरकारी भूमि को कब्जा करने का अंदाज भी निराला है। इन लोगो के द्वारा पहले सरकारी जमीनों में बांस बल्ला गाड़ कर सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेते हैं। फिर जरूरतमंद दुकानदारों व लोगों के हाथों पचास हजार से एक लाख तक के बीच बेच देते हैं। सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी कानो कान भनक भी नहीं लगती। भू माफिया इस कदर सीमावर्ती इलाकों में तेजी से पांव पसार रहे हैं मानो जैसे इन लोगों के लिए सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करना ही मुख्य पेशा हो गया हो। बथनाहा, अमौना, भंगही आदि जगहों पर तो भू माफिया सरकारी जमीन का मासिक रूप से 500 से 800 रुपया तक किराया भी वसूल रहे हैं। भू माफियाओं की सांठगांठ को भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। सिर्फ बथनाहा में ही 80 से 100 के बीच दुकान सरकारी भूमि पर चल रहा है।
बथनाहा में स्टेशन चौक, मंडल चौक, वीरपुर चौक, हाट चौक, ततमा टोला तक रोड़ के दोनों किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है जिसमें पक्की मकान तक बना दिया गया है। पक्की रोड़ के दोनों ओर अतिक्रमणकरियो द्वारा इस कदर कब्जा जमा लिया गया है बड़ी वाहनों के साथ साथ आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी होने लगी है।

अमौना में प्रमाण नदी के किनारे रिंग बांध पर तो सैकड़ो लोगो ने अपना स्थाई  घर ही बना लिया है जबकि इनलोगो के पास पहले से ही अपना जमीन व पक्की मकान भी है। इनमे से कुछ लोगों को तो प्रधानमंत्री आवास की राशि भी मिल चुकी है बावजूद इसके लोगो ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है।
नरपतगंज अंचल स्थित फुलकाहा में कुनकुन देवी उच्च विद्यालय फुलकाहा का 6 एकड़ व घूरना बाजार को खाली कराने के लिए नरपतगंज अंचल अधिकारी निशांत कुमार के द्वारा अतिक्रमणकारियों को गत वर्ष नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ।
फारबिसगंज अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा अतिक्रमणकारियो पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी लेकिन अगर पुनः  किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है तो लॉकडाउन की समाप्ति के बाद उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वही मीरगंज स्थित प्रमाण नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण के विषय में कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- रंजीत ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं