पटना (राज टाइम्स) बिहार बोर्ड मैट्रिक में अंक बढ़ाने के नाम पर ठगने का खेल शुरु हो चुका है । मैट्रिक के परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए छात्रों एवं अभिभावकों से पैसों की मांग की जा रही है । अभिभावकों को कॉल कर छात्रों का रोल नंबर और कोड नंबर भी बताया जा रहा है ।
जिला वैशाली बिद्दुपुर थाना क्षेत्र के एक अभिभावक को 8420589149 नंबर से कॉल आया । कॉल करने वाले ने कहा कि आपका बच्चा सारे विषयों में पास है । लेकिन एक विषय में 26 नंबर लाया है । जिसमें आपका बच्चा फेल हो रहा है । इसमें क्या करना है । आप हमें डिसीजन लेकर बताएं । आप यदि अपने बच्चे का नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे । अगर आपको लगता है कि मेरा बच्चा पढ़ने में सही है तो उसका दोबारा एग्जाम करवा दें । यह आपके हाथ में है । अगर आप नंबर बढवाना चाहते हैं तो आपको अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा । उस अकाउंट नंबर पर आपको पेमेंट करना होगा । पैसे मिलने के बाद आपका बच्चा पास हो जाएगा ।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिहार बोर्ड का डाटा लीक कैसे हो जाता है । छात्रों की जानकारी कहाँ से लीक हो जाती है । कैसे कॉल करने वाले के पास छात्र का नाम ,पिता का नाम, घर, स्कूल, परीक्षा केंद्र इत्यादि की जानकारी कैसे मिल जाती है । पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जैसे-जैसे परीक्षा के रिजल्ट निकलने के दिन नजदीक आते हैं, वैसे-वैसे जालसाजों के फोन आने शुरू हो जाते हैं । वे जाल बिछाकर छात्र-छात्राओं को ठगने का काम शुरू कर देते हैं ।
धीरज झा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं