Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मजदूर हो गए मजबूर, 22 दिन नेपाल के क्वारेनटाइन सेन्टर में रहने के बाद भी नही हुई भारत वापसी


  • सभी मजदूर अररिया के

सेन्ट्रल डेस्क (राज टाइम्स) लॉकडाउन के दौरान नेपाल में फंसे रहने के बाद सिराहा जिले के क्वारेनटाइन सेंटर में रह रहे आठ भारतीय नागरिकों को वतन वापसी का इन्तजार है। ये सभी बिहार के अररिया जिले के निवासी हैं जो नेपाल के विराटनगर में आ कर अररिया जाने के इंतजार में है।

मिली जानकारी के अनुसार सिरहा से सभी मजदूर मोरंग जिले के धनपालथान कदमाहा तक एम्बुलेंस से आये थे लेकिन घर जाने के बदले दुबारा बिराटनगर के एक होस्टल में आश्रय लेना पड़ा है। अररिया जिले के राजोखार निवासी मो० वशीर आलम ने बताया कि अपने सात साथियों के साथ तीन महीने पहले काठमांडू में पेंटिंग का काम करने गए थे। लॉकडाउन होने के बाद काम बन्द हो गया जिसके बाद पैदल ही घर के लिये चल दिए, लेकिन सिरहा जिले में सभी को क्वारेनटाइन कर दिया गया। वहाँ 22 दिन क्वारेनटाइन में रहने के बाद सभी के स्वाब टेस्ट में कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को मंगलवार की रात्रि सिकटी बोर्डर तक के लिये एम्बुलेंस से भेजा गया लेकिन घर वापसी नही हो पाई है। वही इस संबंध में मोरंग जिला अधिकारी ने कहा कि सभी लोग अररिया जिले के है अभी सीमा सील होने के कारण भारत भेजा जाना सम्भव नही है। सभी को एक होस्टल के भवन में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं