Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया- युवाओं को समाज सेवा के लिए बुज़ुर्गों से मिली प्रेरणा



सिमराहा (अररिया)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौती दे रहे कोविड-19 महामारी से परेशान भारत के लोग विभिन्न स्थानों से अपने अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। इस क्रम में सैकड़ों लोगों की मौत सड़क पर हो गई जिसमे भूख से मरने वालों की संख्या अधिक थी।  जो प्रवासी मजदूरों को सरकार के द्वारा उपलब्ध कुव्यवस्था को दर्शाता है। सरकार के योजनाओं की विफलता और भूख से मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई गैर सरकारी और गैर राजनीतिक संगठनों ने भूखे प्यासे मजदूरों की मदद मे आगे आए एवं संगठन के बैनर तले अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

  इसी क्रम में डोरिया सोनपुर के दर्जनों युवा पिछले पाँच दिनों से सड़क पर आते-जाते सभी भूखे प्यासे मजदूरों को रोक कर नास्ता पानी का पैकेट बाँट रहे हैं। अब्दुल माज़िद, टाइगर फ़िरोज़, सोमू बाबा, मो सालिम, मो नफीस, मो सरफ़राज़ आदि ने बताया कि हम लोगों का कोई संगठन नहीं है और किसी बैनर या पार्टी से जुड़े हुए भी नहीं हैं। हमलोग भूखे प्यासे मजदूरों को सहायता पहुंचाने तथा मानवता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं। समाज में कोई भी भूखा ना रहे यह ज्ञान बुज़ुर्गों से मिला था जिससे प्रेरित होकर हमलोग प्रवासियों की सेवा कर रहे हैं। इसके बदले में हमलोगों को उन लोगों से दुआएं मिल रही है।

रिपोर्ट- तहसीन आलम (सिमराहा/अररिया)

कोई टिप्पणी नहीं