![]() |
फाइल फोटो |
- कहा- ऐतिहासिक तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित नहीं नेपाल का संशोधित नक्शा
नेपाल सरकार
द्वारा बुधवार को जारी नेपाल के संशोधित नक्शे पर भारत ने अपना रूख स्पष्ट किया
है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया
के सवालों के जबाब में बताया कि “नेपाल सरकार ने आज नेपाल का
एक संशोधित आधिकारिक नक्शा जारी किया है जिसमें भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्से
शामिल हैं। यह एकतरफा कृत्य ऐतिहासिक तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित नहीं है। यह
राजनयिक बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए द्विपक्षीय समझ के
विपरीत है। क्षेत्रीय दावों के ऐसे कृत्रिम विस्तार को भारत द्वारा स्वीकार नहीं
किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि नेपाल इस
मामले पर भारत की सुसंगत स्थिति से अच्छी तरह परिचित है और हम नेपाल सरकार से इस
तरह के अनुचित कार्टोग्राफिक दावे से परहेज करने और भारत की संप्रभुता और
क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं। हमें उम्मीद है कि नेपाली
नेतृत्व सीमा मुद्दों को हल करने के लिए राजनयिक बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल
बनाएगा।”
बताते चलें कि नेपाल के द्वारा
जारी किए गए नए संशोधित नक्शे को जिसमें भारत द्वारा अपने भूभाग में मानसरोवर
यात्रा के लिये निर्माण किये गए सड़क के भाग लिपुलेक व कालापानी को शामिल किया गया
है उसे भारत सरकार ने अस्वीकार कर दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं