समस्तीपुर (राज टाइम्स) ।
मोहिउद्दीन नगर में भाजपा
महामंत्री सह युवा नेता भाई गुलशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित । कोरोना महामारी
मैं अपनी जान जोखिम में डालकर घर परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों
तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू करा रहे पत्रकारों को भाजपा
महामंत्री सह युवा नेता भाई गुलशन एवं छात्र नेता उत्कर्ष नित्यम के द्वारा
सम्मानित किया गया।
कोरोना महामारी में जिस प्रकार
डॉक्टर, पुलिस,
सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना को लेकर डट कर अपना कर्तव्य निभा
रहे हैं । उसी प्रकार देश के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधु भी अपने कर्तव्यों का
निर्वहन कर रहे हैं । इस विकट परिस्थिति में पत्रकारों की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई
है ।
वही इस सम्मान समारोह के दौरान
बीजेपी महामंत्री सह युवा नेता भाई गुलशन ने सबसे पहले पत्रकारों को सैनिटाइजर से
हाथों को धूलवाया, तदोपरांत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क गमछा व धन्यवाद
ज्ञापन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में आप सभी के
जज्बे को सलाम। इस मौके पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों में समस्तीपुर दिलीप
कुमार, तरुण जी एवं
राजीव कुमार सिंह शामिल रहे ।
रिपोर्ट- धीरज झा
कोई टिप्पणी नहीं