Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नालंदा - चंद रुपयों के लिए नागरिकों की जान से खिलवाड़, बदमाश सील इलाके से लोगों को पहुँचा रहे दूसरे गांव.....



चंद रुपए की खातिर शातिर नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर रहे है | बदमाश सील इलाके से लोगों को दूसरे गांव पंहुचा रहा है है | इस बात का खुलासा तब हुआ जब बिहारशरीफ के एक सील इलाके के दंपति और उसके बच्चे को शातिर 500 रुपए लेकर सिलाव के एक गांव में पंहुचा दिया | मगर इसकी भनक किसी को नही लगी बुधबार को सिलाव अस्पताल के एक कर्मी को गॉव के ही एक व्यक्ति ने फ़ोन पर इस बात की जानकारी दी कि बिहार शरीफ के एक व्यक्ति को गॉव में देखा गया है |  इस बात की जानकारी मिलते ही सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम उसे लाने गांव पहुची मगर जिस घर मे रहने की सूचना थी | उस घर के लोगो ने किसी भी व्यक्ति की आने की बात से इंकार कर दिया | इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां से बेरंग लौट गई  | पुनः सिलाव थाना पुलिस को भी इस बात की पुख्ता जानकारी मिली कि बिहारशरीफ के एक मोहल्ले से कुछ लोग सोमबार की देर शाम भाड़े की मोटरसाइकिल से गॉव पहुचा है | इसके बाद सिलाव थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल बल के साथ स्वास्थ्य कर्मी की टीम को लेकर गॉव पहुंचे और कोरोना के हॉट स्पॉट से कुरियर के सहारे आये पति पत्नी और उसके बच्चे को घर से निकलवाया इसके बाद जब उन लोगो से पूछ ताछ की गयी | पूछताछ में खुलासा हुआ और सोमबार की रात यहाँ आने की बात स्वीकार किया | और जिसके सहारे यहाँ तक पहुचा उसका भी नाम बताया पुलिस ने कुरियर बॉय को भी कोरोना जांच के लिए कोरेनटाइन सेंटर भेज दिया  | शातिर के बाइकके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वो बाइक जहानाबाद भेज दिया है | मगर पुलिस को उसके घर के पास दो बाइक मिली है | पुलिस दोनों बाइक के बारे में पता लगा रही है | इस हरकत से गांव के लोग काफी भयभीत है | और पता लगा रहे हैं कि शातिर और किसको लेकर यहाँ आया है ।

कोई टिप्पणी नहीं