बिहारशरीफ में हॉटस्पॉट बनने के बाद नगर के 3 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर खासगंज , शेख...
बिहारशरीफ में हॉटस्पॉट बनने के बाद नगर के 3 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है । जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर खासगंज , शेखाना और सकुनत मोहल्ले की सीलिंग करा वहाँ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है । ताकि शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन यहां के लोग कर सकें ।
इन इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के जरिए ही लोग खाद्यय या आवश्यकता की वस्तुओं को मंगा सकते हैं । हम आपको बता दें कि नालंदा में कल देर शाम तक 31कोरोना पोजेटिव मरीज पाए गए हैं । बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देर रात दी । इसके बाद से ही इन इलाकों में ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही है । साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इन इलाकों में गर्भवती ,बुजुर्ग, कुपोषित बच्चों का सर्वे कर उन्हें हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा नालंदा के सिविल सर्जन को दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं