Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- अनाज वितरण में गडबडी को लेकर विरोर्ध जारी


किशनपुर (सुपौल) || राज टाइम्स
लाभुको के बीच मुफ्त अनाज वितरण प्रक्रिया में डीलरो द्वारा लगातार मनमानी बरती जा रही है। क्षेत्र में लाभुको द्वारा डीलर के विरुद्ध लगातार हंगामा व विरोर्ध प्रर्दशन भी जारी है। गुरूवार को भी मौजहा पंचायत के डीलर देवनरायण साह एवं बौराहा पंचायत के डीलर महादेवी के विरोध में सैकडो लाभुको ने विरोर्ध प्रर्दशन कर एसडीएम को आवेदन देते हुए डीलर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। मौजहा के मुखिया जगन्नाथ महतो एवं समिति सदस्य सूर्यनरायण प्रसाद के अनुशार डीलर देवनरायण साह अनाज व किराशन तेल के कालाबाजारी की नीयत से गांव से 9 किलोमीटर दूर अपना गोदाम रखे हुए है। जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। जनप्रतिनिधि द्वय ने एसडीएम से वार्ड 5 एवं 6 के लोगों के बीच अनाज वितरण करवाने की मांग की है। वही बौराहा पंचायत के वार्ड सदस्य सहित लाभुको के द्वारा भी डीलर महादेवी के विरुद्ध अनाज में कटोती का आरोप लगाते हुए एसडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदक कमली देवी व पुनम देवी ने डीलर के पुत्र रंजीत मंडल पर लाभुको के साथ गाली-गलोज करने का भी आरोप लगाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं