Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

राघोपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)। आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाले कोसी क्षेत्र के सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर थानाक्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित गणपति गैस एजेंसी के कर्मचारी मनोज शर्मा को गैस एजेंसी से महज 50 मीटर की दूरी को रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने गोली मार दी।
घटना गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे एक बाइक पर सवार दो बेखौफ अपराधियों ने एजेंसी कार्यालय के सामने एनएच 57 सड़क पर कर्मचारी मनोज शर्मा को गोली मार दिया और बन्दूक लहराते हुए बाइक पर सवार होकर चलता बना। एजेंसी के अन्य कर्मचारियों ने मनोज शर्मा को सिमराही अस्पताल उपचार के लिए लाया लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। जहाँ पहुँचने तक उसकी मौत हो गई।
राघोपुर पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए हुए घटना के कारणों की जांच में जुट गई है साथ ही अपराधियों के धड़ पकड़ में लग गई है। घटना की जानकारी पर सुपौल एसपी मनोज कुमार एवं वीरपुर   एएसपी रामानन्द कुमार कौशल गैस एजेंसी पहुँचकर एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा एजेंसी के अन्य कर्मचारियों से घटना के बारे छानबीन किया। पिपराही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मोहिद्दीन ने बताया कि मृतक पिपराही पंचायत के वार्ड  नं 1 निवासी लखन शर्मा का पुत्र मनोज शर्मा है। समाचार प्रेषण तक मृतक का शव दरभंगा से लौट आया जिसे राघोपुर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन  के पालन में लगा हुआ है वहीं अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मार देना गम्भीर विषय है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था जिसे एसपी के आश्वासन के बाद हटा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं