जोगबनी (राज टाइम्स)। ईलाज के बिना एक बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती नेपाल के इस्लामपुर वार्ड 17 में नेपाल प्रशासन के विरोध में जमकर बबाल काटा।आक्रोशित लोगों ने लॉकडाउन को लेकर लगाये गए ब्रेकेटिंग को भी तोडने का प्रयास किया गया लेकिन नेपाल पुलिस एवं सीमा पर तैनात एसएसबी के प्रयास से लोग पीछे हटा।इस सबंध में लोगों का कहना था कि डेढ बर्ष की जन्नती(बच्ची) सुवह जब सो कर उठी तो उसे हल्का बुखार था थोडी देर में ही उसे तेज बुखार हो गया जिसे दिखाने के लिए बच्ची की मां बच्ची को लेकर जोगबनी आ रही थी लेकिन उसे नेपाल पुलिस ने आने से रोक दिया।महिला ने नेपाल पुलिस से काफी अनुनय विनय किया लेकिन जाने की न तो इजाजत मिला और न ही पुलिस द्वारा विराटनगर के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिस कारण उक्त बच्ची की मौत हो गई।जिससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा तथा बच्ची के मृत शरीर को इस्लामपुर स्थित भारत नेपाल सीमा के पास रख कर नेपाल प्रशासन का विरोध करते हुए सीमा पर लगाये गए ब्रेकेटिंग को तोडऩे लगा।
सीमा पर हुए घटना की सूचना पर भारतीय क्षेत्रों में कुशमाहा एवं जोगबनी से एसएसबी पहुच कर ब्रेकेटिंग तोड रहे लोगों को शांत कराया।
सीमा पर हुए घटना की सूचना पर भारतीय क्षेत्रों में कुशमाहा एवं जोगबनी से एसएसबी पहुच कर ब्रेकेटिंग तोड रहे लोगों को शांत कराया।


कोई टिप्पणी नहीं