Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया- लॉक डाउन में भी जारी है शराब की तस्करी, बिहार सरकार नेम प्लेट लगी कार से 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार/अररिया (राज टाइम्स)।
अररिया लॉकडाउन के दौरान रानीगंज से अररिया की ओर जा रही कार को अररिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने  वाहन चेकिंग के क्रम में कार से अंग्रेजी शराब के 45 बोतल सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उक्त कार पर बिहार सरकार के कल्याण विभाग का नेम प्लेट लगा हुआ था।

पूछताछ के क्रम में एक तस्कर ने अपना नाम बब्लेश कुमार यादव पिता अरुण यादव तथा दूसरे तस्कर ने अपना नाम जीतमल यादव बताया जो स्वयं गाड़ी मालिक था। उसने बताया कि रानीगंज के पँहुसरा से अररिया खरैया बस्ती शराब लेकर आ रहा था। रास्ते में कोई पुलिस नहीं पकड़े इसलिए कार में बिहार सरकार कल्याण विभाग का बोर्ड लगा रखा था। कार पर लगे इस बोर्ड के सहारे वे लोग कई जगहों पर शराब की खेप पहुंचाते रहे हैं।
इसी गुप्त सूचना के आधार पर अररिया नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन, नगर थाना के एसआई मृत्युंजय सिंह, टाइगर मोबाइल सरवन कुमार और राजेश कुमार अपने दल बल के साथ अररिया स्थित कोल्ड स्टोर के समीप विशेष छापामारी वाहन चेकिंग चलाकर प्रत्येक गाड़ी को रोककर चेक किया जाने लगा। इसी दौरान रानीगंज से आ रही इस कार की भी तलाशी ली गई जिसमें 45 बोतल रॉयल चैलेंज लगभग 33.75 लीटर शराब बरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं