Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल- गैस वितरक हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक के लिए चल रही है छापेमारी

राघोपुर (सुपौल)(राज टाइम्स)। राघोपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धर्मपट्टी में गैस वितरक मनोज शर्मा से लूट कर हत्या में मामले ने सुपौल पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अपराधियों को नगदी रुपये, मोबाइल, एक पिस्टल, एक कट्टा एवं 6 गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अपराधी के पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। जानकारी अनुसार वीरपुर एसडीपीओ रामानन्द कुमार कौशल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर केबी सिंह, राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रतापगंज थानाध्यक्ष रजनीश केशरी, साइबर सेल के विवेक रौशन सहित अन्य जवानों ने तकनीकी सहयोग एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राघोपुर थानाक्षेत्र के परसरमा से रंजीत कुमार एवं ललटू राम को एवं इन दोनों की निशानदेही पर बरमोतरा से ब्रह्रदेव यादव को दबोचा।  फरार अपराधी सोनू यादव को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
बताते चलें कि गुरुवार को गणपति गैस एजेंसी के समीप एनएच 57 पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने गैस वितरक मनोज शर्मा से गैस बिक्री के करीब 70 हजार रुपये लूट लिया और उसे गोली मार दिया। इस घटना में मनोज शर्मा की मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी रंजू देवी के बयान पर राघोपुर थाना में मामला दर्ज  किया गया।
इधर घटना से पीड़ित परिवार में मृतक की पत्नी रंजू देवी, पुत्र 12 वर्षीय सुशील कुमार एवं 07 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी को आर्थिक मदद देने के लिए एचपीसीएल कंपनी की ओर से पूर्णिया क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक टीआर साहू, दरभंगा विक्रय पदाधिकारी युगानंद पयांग, पूर्णिया विक्रय पदाधिकारी अनुराग कुमार, एचपी पदाधिकारी  दिवास यूयान, एचपी गैस सिमराही के प्रोपराइटर वरुण कुमार ने सिमराही स्थित गणपति गैस एजेंसी पर शनिवार को पांच लाख रुपये का चेक का डोमो दिया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह राशि मृतक की पत्नी के खाता में भेजा जा चुका है। वही गणपति गैस के प्रोपराइटर वरुण कुमार ने बताया कि एक लाख रुपया अपने सौजन्य से भी पीड़ित परिवार को देंग।

कोई टिप्पणी नहीं