कोरोना वॉरियर्स के बीच किया मास्क व सेनेटाइजर का वितरण
नालन्दा (राज टाइम्स) । पूर्व जिला परिषद
अध्यक्ष तनुजा कुमारी सह वर्तमान जिला परिषद सदस्य
इस्लामपुर पूर्वी के द्वारा इस्लामपुर प्रखंड के चंदहारी, रानीपुर,
बेले, ढेकवाह, आत्मा,
पचलोवा, सकरी पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का
छिड़काव व सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सभी पंचायतों में 12 सदस्यों की
टीम पिछले 1 सप्ताह से लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं। रविवार के दिन
थाना परिसर व पुलिस वाहनों को सेनेटाइज्ड़ किया गया। सात पंचायतों में 5 पंचायतों
में पूर्णरूपेण सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा हो गया है। बचे हुए दो पंचायतों में
कार्य प्रगति पर है। रविवार के दिन इस्लामपुर बाजार को 10 सदस्य टीमों के द्वारा सेनेटाईज्ड़
किया गया। प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को भी सेनेटाईज्ड़ किया
गया। साथ ही जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स को मास्क,
सेनेटाइजर और गमछा देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। इस मौके पर
तनुजा कुमारी ने कहा कि वे लगातार इस्लामपुर प्रखण्ड में सक्रिय होकर जरूरतमंदों
की हर संभव मदद कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं