Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अररिया – महादलित परिवारों के बीच समाजिक कार्यकर्त्ता ने किया सूखे राशन का वितरण


लॉकडाउन का पालन करने की अपील


अररिया (राज टाइम्स)||
नगर परिषद अररिया के वार्ड नं-09 में स्थित भूदान टोला के महादलित परिवारों के बीच समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द ने सूखे राशन का राहत पैकेट का वितरण किया। भूदान टोला के असहाय व निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच राहत पैकेट वितरण से पूर्व सबों को मास्क दिया गया, हैंड सेनेटाइज करवाकर सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री आनन्द ने बताया कि लॉकडाउन के शुरुआत से ही मेरे द्वारा लगातार निर्धन व असहाय परिवार के बीच सूखा राशन के पैकेट का वितरण, मास्क और कोरोना की खबर देने वाले योद्धा के बीच हैंड सेनेटाइजर, हैंडवाश, साबुन, मास्क, हैंड ग्लोब्स से बना हेल्थ सेफ्टी किट का वितरण किया जाता रहा है। मैं अपने सक्षमता भर घर तक पहुँचनेवाले की मदद कर रहा हूँ, ये मदद आगे भी करता रहूँगा। बिहार में कोरोना संक्रमण की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से आमलोग काफी भयभीत हैं। अब लोगों को ये डर सताने लगा है कि कही यह संक्रमण अपने जिला में भी पैर न पसार ले। सरकार के द्वारा लॉक डाउन में दी गयी विशेष ढील कही भारत के लिये कोरोना की आफत न बन जाय। 

उन्होंने आमलोगों से अपील की कि लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करे, काफी जरूरत पड़ने पर ही अपने काम से घर से बाहर निकले। राहत पैकेट वितरण में रमेश कुमार, सन्जीत कुमार, जिम्मी शेखर, कुमार मंगलम, नन्हें प्रियदर्शी का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं