![]() |
फोटो - दिवंगत पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर |
फारबिसगंज/अररिया (राज टाइम्स)। ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवॉर्ड एसोसिएशन (आइपा) बिहार शाखा उनके आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है उक्त बातें आईपा के राज्य समन्वयक राशिद जुनैद ने कहीं। बताते चलें कि बिहार के पूर्व महामहिम राज्यपाल देवानंद कुंवर का 25 अप्रैल को अपने गृह राज्य असम में 75 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। सूत्रों के हवाले से उनका दाह संस्कार पैतृक जिला शिवसागर मे किया गया।
ज्ञात हो कि देवानंद कुँवर 24 जुलाई 2009 से 08 मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं वही उनके रहते हुए बिहार ने कई उपलब्धियों को भी हासिल किया है। बिहार के राज्यपाल होते हुए वह पश्चिम बंगाल के भी अतिरिक्त प्रभार में भी रहे। इसके साथ ही मार्च 2013 से जून 2014 तक त्रिपुरा के राज्य के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। साथ ही राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे और असम सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री भी रहे। इनके संदर्भ में बताया कि महामहिम पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर के हाथों 17 नवंबर 2009 में राशिद जुनैद सहित बिहार राज्य के सैकड़ों स्काउट- गाइड राज्य पुरस्कार से पटना में सम्मानित हो चुके हैं इसलिए आईपा के सदस्यों का उनके प्रति एक गहरा लगाव रहा है।
राशिद जुनैद ने बताया कि अभी लॉकडाउन लागू है, इसलिए कोई शोक सभा उनके सम्मान में आयोजित नहीं किया जा सकता है ऐसे में बिहार के सभी आइपा सदस्य उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि प्रकट करने की अपील की। वही इस दुख की घड़ी में आइपा सदस्य अविनाश गुप्ता, शुभम ठाकुर, नंदन कुमार, कृष्णनंदन कुमार, दीपक भगत, स्वीटी सिद्दीकी, श्रेया जयसवाल, पूजा कुमारी, रिया कुमारी, स्वीटी झा, मनीष कुमार, अंकित शर्मा, गंगा यादव, मो० सितारे, गोविंदा कुमार, सुमित राज यादव, प्रेम गंभीर, अमित यादव, नितेश वत्स आदि ने दिवंगत पूर्व राज्यपाल के प्रति संवेदना प्रकट की।
कोई टिप्पणी नहीं