जोगबनी (राज टाइम्स) ||
बिहार सरकार के द्वारा राशनकार्ड लाभुकों के
लिए राहत राशि एक हजार डीबीटी के अंतर्गत सीधे लाभुक के खाता में भेजेने के उपरांत
अकाउंट व आधार से मिसमैच होने को लेकर सोमवार को जोगबनी थाना के अमौना पंचायत में
घर घर जा कर लाभुकों से खाता का विवरण संकलन कर मिलान किया जा रहा है। इस दौरान
आवास सहायक राजन कुमार ने बताया कि जिन लाभुकों को एक हजार राहत राशि किन्ही कारण
वस नही मिल पाई है ऐसे लाभुको के घर घर जा कर बैंक डिटेल व आधार मिलान किया जा रहा
है। जिससे लाभुकों के खाते मे सीधे राहत राशि भेजा जा सके। जांचकर्मी के आते ही लाभुक अपने अपने बैंक
विवरण, आधार व राशन कार्ड लेकर अपना अपना मिलान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
कर रहे हैं। इस से पूर्व लाभुको मे परेशानी का सबब बना हुआ था कि कैसे राहत राशि मिले।
इस मौके पर सहयोगी के रूप में किसान सलाहकार निशांत नवीन, स्वच्छताग्राही जफर अंसारी, अक्सर नयन सहित अन्य
लाभुक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं