सुपौल (बिहार)(राज टाइम्स)। त्रिवेणीगंज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पहले तो करोंना से बचाव के लिए केवल शहर में मास्क वितरण हो रहा था लेकिन अब ग्रामीण इलाके में भी लोग सामने आने लगे हैं। इसका नजारा लगातार तीन दिनों से देखने को मिला ।जब सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर कुमार के नेतृत्व में त्रिवेणीगंज प्रखंड के गुड़िया पंचायत के सभी वार्डो में जरूरतमन्दों को निःशुल्क मास्क और साबुन वितरण कर करोंना से डरने नहीं लड़ने का आह्वान किया गया।मौके पर करोंना से बचने के लिए मास्क लगाने और दिन में चार से पांच बार हाथ धोने और हर हाल में लॉक डाउन का पालन कर अपने अपने घरों में रहने की अपील की।
लोगों ने कहा कि जब पूरा संसार इस खतरनाक वायरस के ख़ौफ़ में है, ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता हमलोगों के मसीहा बनकर सेवा कर रहे हैं। इसकी प्रशंसा गाँव के सभी लोगों ने की। इस नेक कार्य में पंचायत के युवा साथी रामबल्लव कुमार, डॉ अमित कुमार, समोद कुमार, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- शादाब नेजामी
कोई टिप्पणी नहीं