लॉकडाउन में दोस्त के साथ निकली थीं ड्राइव पर
नई दिल्ली। कन्नड़ एक्ट्रेस शर्मिला
मांड्रेस बेंगलरु में भीषण कार एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। यह दुर्घटना उस समय
हुई जब शर्मिला की गाड़ी शहर के वसंतनगर में अंडरब्रिज पर एक रेलवे पिलर से टकरा
गई। दुर्घटना के वक्त का में एक्ट्रेस के साथ उनका एक दोस्त भी था। शनिवार को हुए
एक्सीडेंट के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि अभी पूरे देश में
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी
थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अब एक्ट्रेस और उनके दोस्त
लोकेश वसंत पर रैश और लापरवाही से गाड़ी चलाने और एडीएमए एक्ट के तहत मामला दर्ज
कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस और उनका दोस्त जॉयराइड के लिए निकले
थे। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) रविकांत गौड़ा ने बताया कि एक जगुआर कार का
रेलवे अंडर ब्रिज के बास एक्सीडेंट हो गया था।
पुलिस ने
बताया कि जब जांच की गई थी तो पता चला कि लोकेश वसंत, शर्मिला मांड्रे को फोर्टिंस अस्पताल में भर्ती
करवाया गया है। पुलिस का कहना है, 'हमनें स्वत:
संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। अभी लॉकडाउन लगा हुआ है। हम जांच कर रहे हैं
कि आखिर उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन क्यों किया गया। वे जॉय राइड के लिए आए थे, जो अपराध है। हम एनडीएमए एक्ट के तहत उनके खिलाफ
कार्रवाई कर रहे हैं।'
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शर्मिला
मांडरे के पास लॉकडाउन पास भी नहीं था। हालांकि अभी एक्ट्रेस की हालत नाजुक है और वो अस्पताल में
भर्ती है। बता दें कि एक्ट्रेस ने एक अभिनेत्री के तौर पर कई फिल्मों में काम किया
है और वो बिग बॉस कन्नड़ में भी प्रतिभागी थीं।
कोई टिप्पणी नहीं