सुपौल (राज टाइम्स)। प्रधानमंत्री के अपील पर सुपौल मे नौ बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दी। घर की छतों, बालकन...
सुपौल (राज टाइम्स)। प्रधानमंत्री के अपील पर सुपौल मे नौ बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दी। घर की छतों, बालकनी, छत और दरवाजे पर लोगों ने एक साथ दीये और मोमबत्तियां जलायीं। कई लोगों ने टार्च व मोबाइल के फ्लैश लाइट भी जलायी। खास बात ये रही कि इस अवसर पर सभी उम्र के लोगों एवं बच्चों ने भी उत्सुकता से पावन समय पर अपनी सहभागिता दी। घर के सभी सदस्यों ने मिलकर दिए जलाए और कोरोना रूपी अंधकार को दिए से भागने का संकल्प लिया।
इतना ही नहीं उत्सुकता में कई जगह लोगों ने पटाखे भी छोड़े । उत्साह का आलम यह था कि 9 बजने से पहले ही लोग अपने घरों की छत ओर दरवाजे पर जमा होने शुरू हो गए थे। वही सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया कुo चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री का आहवान पर पूरे भारत में इस पावन पर्व 9 मिनट के दीपावली को बड़े धूमधाम से सभी अपने घरों छत पर बालकोनी में एवं सड़कों पर दीप कोरोना पर विजय की कामना की। कहा कि हमारा देश इससे भी बड़ी महामारी से जीता है करोना भी हारेगा और भारत जीतेगा।
कोई टिप्पणी नहीं