रिपोर्ट- चन्दन कुमार
राज टाइम्स।
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया पर लॉक डाउन बेअसर साबित हो रहा है। लॉक डाउन के 16 दिन बाद प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रसार प्रचार और सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। सोमवार को बैंक पर पैसे निकालने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे लॉकडाउन में जारी सोशल डिस्टेंसिंग रूल की धज्जियां उड़ रही है। जबकि भीमपुर थाना क्षेत्र में मेरठ, दिल्ली, झारखंड, केरल आदि दूसरे प्रान्तों से लगभग सैकड़ों लोग सीएचसी पर रजिस्टर्ड किए गए हैं और उन्हें चिकित्सकों ने घर में रहने की सलाह दी है। ऐसी स्थिति में बैंकों में उमड़ी भीड़ और लॉक डाउन के नियमों का पालन न करना ख़तरा पैदा कर सकता है। ऐसे में क्षेत्र में कोरोना वायरस फैलने का खतरा हो सकता है। खाताधारक कोरोना वायरस के कैरियर बन सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया में सोशल डिस्टेंस तो दूर, लोगों के लिए बिना साफ सफाई, बिना सेनिटाइजर के साथ बैंक में प्रवेश किया जा रहा है। यह तस्वीर खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे हालत में प्रशासन की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
रिपोर्ट- चन्दन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं