![]() |
| इन्तेखाब आलम (सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने सोमवार को अररिया जिला के बैरगाछी चौक पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा होमगार्ड के सिपाही को जेल भेजने की धमकी देना, कान पकड़ कर उठक बैठक करवाना और पांव पकड़ कर माफी मंगवाना जैसे अमानवीय व्यवहार से दुखी हो कर दिल्ली स्थित अपने आवास पर 9 बजे से 2 बजे तक धरना देकर विरोध दर्ज कराया है।
श्री आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कैबिनेट सेक्रेटरी और अररिया जिलाधिकारी को सोमवार को ही सोशल मीडिया और मेल के जरिए आवगत कराया था और मांग किया है कि अररिया जिला के कृषि पदाधिकारी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करे साथ ही बैरगाछी ओपी के पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाये कि बीच सड़क पर होमगार्ड के जवान को गलत तरह से डांट कर किसे खुश कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय द्वारा लाकडाउन अवधि में बनाया गया गाइड लाइन को बखुबी अंजाम देने वाले और अपने कर्तव्य को निष्ठा से निभाने वाले होमगार्ड का सिपाही को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित करने की भी मांग की है ताकि सिपाही मनोबल बना रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं