शिक्षिका नीलोफर शमां (फाइल फोटो)
बिहार/अररिया (राज टाइम्स)। बीते सोमवार को बिहार प्रदेश कोंग्रेस सेवादल के सचिव आबिद अंसारी की पुत्री नीलोफर शमा (शिक्षिका, उम्र करीब 26 वर्ष) की पूर्णिया निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने से परिजनों में गम का माहौल पसर गया है। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों व सगे संबंधी सहित मुहल्ले में सन्नाटा छा गया। परिजनों ने बताया शिक्षिका नीलोफर शमा फॉरबिसगंज के बेधनाथपुर ढोलबजजा के माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।इधर अररिया काँग्रेस सेवादल परिवार ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा को शांति के लिए दुआ की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बिहार प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, मध्य विद्यालय बैजनाथपुर ढोलबज्जा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद साजिद आलम, आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबजा के हेड मास्टर रमेश कुमार साह, कृष्ण मोहन सर, शकिलउज्जमा अंसार, डॉक्टर शकील अहमद, विधायक आबिदुररहमान, कांग्रेस सेवादल के बिहार प्रभारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, अला मख्तूर, मुजीब, दीपक मण्डल, इरसादुररहमान, विजेंदर यादव आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं