नेपाल (राज टाइम्स)। नेपाल के प्रदेश संख्या एक के सुनसरी जिला अंतर्गत तरहरा क्षेत्र के चारकोशी जंगल में 11 जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इटहरी के जनता कॉलेज स्थित कोरेण्टाइन सेंटर में रखा गया है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।
ईलाका पुलिस कार्यालय, इटहरी से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग काम के सिलसिले में भोजपुर जा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण तरहरा के चारकोशे जंगल में खोटो जड़ीबूटी कम्पनी के भवन में रह रहे थे। मामले की पुष्टि करते हुए ईलाका पुलिस कार्यलय इटहरी के डीएसपी धर्मराज भण्डारी ने कहा की सभी भारतीय नागरिक एक माह से कंपनी के भवन में रह रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी का इटहरी अस्पताल में
रेपिड टेस्ट किया गया है। सभी का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है। फिर भी सभी को क्वारेन्टाईन में रखा गया है। सभी लोग भोजपुर में जड़ीबूटी तोड़ने का काम करते थे।
ईलाका पुलिस कार्यालय, इटहरी से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग काम के सिलसिले में भोजपुर जा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण तरहरा के चारकोशे जंगल में खोटो जड़ीबूटी कम्पनी के भवन में रह रहे थे। मामले की पुष्टि करते हुए ईलाका पुलिस कार्यलय इटहरी के डीएसपी धर्मराज भण्डारी ने कहा की सभी भारतीय नागरिक एक माह से कंपनी के भवन में रह रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी का इटहरी अस्पताल में
रेपिड टेस्ट किया गया है। सभी का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है। फिर भी सभी को क्वारेन्टाईन में रखा गया है। सभी लोग भोजपुर में जड़ीबूटी तोड़ने का काम करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं