जोगबनी (राज टाइम्स)।
रविवार को एक नेपाल नंबर की पानी से लदी निर्मल जल की गाड़ी कस्टम कार्यालय के अंदर गई जिसमें पानी लोड था। जब गाड़ी कस्टम कार्यालय में पानी अनलोड कर वापस जा रही थी तब स्थानीय लोगो द्वारा वाहन को रोक लिया गया। लेकिन गाड़ी को रोकते ही जोगबनी कस्टम के लोगों पहुच कर पानी वाली नेपाली वाहन रोकने वाले लोगो को फ़टकार के साथ ही गाड़ी को जबरदस्ती कस्टम कार्यालय के अंदर ले जाने का प्रयास करने लगे। इसपर लोगो ने कहा की पुलिस प्रशासन के आने के बाद ही आप गाड़ी को यहां से ले जा सकते है। इसके पश्चात जोगबनी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जानकारी ली। लोगो का कहना था कि यहां लोग सब्जी लाने जा रहे है तो प्रशासन की लाठियां खा रहे है। वही कस्टम के लोग नेपाल से पानी मंगवा कर पी रहे है। जो की आम जनता को मुंह चिढ़ाने वाली हरकत है। लोगो ने यह भी कहा कि क्या भारत मे पानी नही मिलती है जो कस्टम नेपाल से पानी मंगवा रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्या लाॅकडाउन सिर्फ जनता के लिए ही है। वह तो पालन कर ही रही है लेकिन नेपाल से पानी का वाहन जोगबनी मे आना कही ना कही सुरक्षा व्यवस्था की चूक मालूम होती है। लोगो का कहना था कि प्रशासन अन्य किसी की बाईक का चालान काट देती वही नेपाल नंबर की गाड़ी स्वच्छंद रूप से जोगबनी की सड़कों पर विचरण कर रही है जो राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।
रविवार को एक नेपाल नंबर की पानी से लदी निर्मल जल की गाड़ी कस्टम कार्यालय के अंदर गई जिसमें पानी लोड था। जब गाड़ी कस्टम कार्यालय में पानी अनलोड कर वापस जा रही थी तब स्थानीय लोगो द्वारा वाहन को रोक लिया गया। लेकिन गाड़ी को रोकते ही जोगबनी कस्टम के लोगों पहुच कर पानी वाली नेपाली वाहन रोकने वाले लोगो को फ़टकार के साथ ही गाड़ी को जबरदस्ती कस्टम कार्यालय के अंदर ले जाने का प्रयास करने लगे। इसपर लोगो ने कहा की पुलिस प्रशासन के आने के बाद ही आप गाड़ी को यहां से ले जा सकते है। इसके पश्चात जोगबनी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जानकारी ली। लोगो का कहना था कि यहां लोग सब्जी लाने जा रहे है तो प्रशासन की लाठियां खा रहे है। वही कस्टम के लोग नेपाल से पानी मंगवा कर पी रहे है। जो की आम जनता को मुंह चिढ़ाने वाली हरकत है। लोगो ने यह भी कहा कि क्या भारत मे पानी नही मिलती है जो कस्टम नेपाल से पानी मंगवा रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्या लाॅकडाउन सिर्फ जनता के लिए ही है। वह तो पालन कर ही रही है लेकिन नेपाल से पानी का वाहन जोगबनी मे आना कही ना कही सुरक्षा व्यवस्था की चूक मालूम होती है। लोगो का कहना था कि प्रशासन अन्य किसी की बाईक का चालान काट देती वही नेपाल नंबर की गाड़ी स्वच्छंद रूप से जोगबनी की सड़कों पर विचरण कर रही है जो राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।
नेपाली पानी लदा वाहन जोगबनी मे ।
कोई टिप्पणी नहीं