भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के प्रयास पर आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट काउंसिल ने दिया साधुवाद अररिया (राज टाइम्स)। क...
भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के प्रयास पर आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट काउंसिल ने दिया साधुवाद
अररिया (राज टाइम्स)। करोना के साथ देश ही नही बल्कि सीमा के उस पार भी लोग साथ नजर आये। इसके लिये लगातार भारत नेपाल सामाजिक संस्कृति मंच के द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से मित्र देश के नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करोना महामारी को हराने के लिये बिजली बंद कर 9 मिनट के लिये दीप जलाने के लिये किये गए आग्रह में संस्था के फेसबुक पेज के माध्यम से लगातर आग्रह किया था। जिसका काफी संख्या में लोगो ने समर्थन करते हुए करोना के इस जंग में लगे सभी स्वास्थ कर्मी, चिक्तिसक को हौसला अफजाई के लिये अपने घरों के आगे दीप जला कर समर्थन किया। वही इस अभियान में मित्र देश के नागरिक को भी शामिल करने के लिये जागरूक करने पर आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट काउंसिल के निदेशक शशांक राज ने साधुवाद दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं