इस कोरेण्टाइन सेंटर अर्थात उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर के प्रांगण में ही सार्वजनिक हाट पिछले तीन दिनों से लगाया जा रहा है। कोरोना जैसी घातक संक्रमण से फैलने वाली महामारी को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन किया है और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है। ऐसे में यहां हाट लगाया जाना समझ से परे है।
इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पासवान से आज सोमवार को पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पिछले तीन दिनों से यहाँ हाट लगवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि यहां कोरेण्टाइन में रखे गये लोगों को भी खाने-पीने की सरकारी व्यवस्था सही तरीके से नहीं मिल पा रही है। इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी हमें ही अपनी जेब से करनी पड़ती है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज से मोबाइल पर जब संवाददाता द्वारा पूछा गया तो उन्होंने ऐसे स्थान पर भीड़ भाड़ नहीं होने की बात कही। उन्होंने इस मामले पर जांच कर कार्यवाही करने की भी बात कही है। अब सवाल यह उठता है कि एक ओर भारत सरकार ने जिस तत्परता से लॉकडाउन किया और भारत मे कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को नियंत्रित किया वहीं दूसरी ओर इतने गंभीर महामारी पर प्रशासनिक चौकसी नहीं रहने से एवं लापरवाही बरतने से यदि इस क्षेत्र में कोई संक्रमण होता है तो इसका जिम्मेदार कौन माना जाएगा। क्या हमें फिर सोंचने का भी वक्त मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं