Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा राजद नेता विवेक यादव ने जेल कर्मियों के बीच किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण

कैदियों के लिए भी करवाया मास्क और साबुन मुहैया

सुपौल (राज टाइम्स)।. वैश्विक महामारी CoVid_19 यानी कोरोना वायरस को लेकर आम जनता सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी परेशान है। कई दिनों के लॉक डॉन के कारण लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में युवा नेता विवेक कुमार यादव मसीहा बनकर लोगों के घर-घर जाकर कोरोना-वायरस से बचाव को लेकर मास्क एवं  डिटोल साबुन का वितरण कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी करते दिख रहे हैं ।
इसी कड़ी में सुपौल मंडल कारागार में कर्मियों के बीच आज मास्क साबुन और डिटोल का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 485 मास्क एवं 485 साबुन मुहैया कराया ।

वही विवेक कुमार यादव ने कहा आम जनता के लिए तो सब बांट रहे हैं लेकिन बंदियों और जेल प्रशासन के बीच कोई नहीं बांट रहा है इसीलिए हमने यह सोचा  कि बहुत भाई-बहन सुपौल के इस जेल में बंद है जिस कारण उन को भी मास्क और साबुन मुहैया कराया जाए और इस जेल में बहुत गरीब लोग भी हैं जो खुद नहीं खरीद सकते । इसलिए सोचा कि जेल प्रशासन और बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जाए ताकि वह भी सुरक्षित रहें ।

बयान. आरजेडी के युवा नेता सह समाजसेवी विवेक कुमार यादव

बयान. जेल सुपरिटेंडेंट

रिपोर्ट- चन्दन कुमार

कोई टिप्पणी नहीं