सुपौल (बिहार)। लॉक डाउन को लेकर एक मामला प्रकाश मे आया है जहाँ पुलिस की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। बताते चले कि मामला सुपौल प्रखंड के तैलवा पंचायत स्थित वार्ड नंo-13 का है, वहीं पीड़ित दयानाथ चौधरी ने बताया कि जब वे दवा लाने बाजार गये तो पुलिस के द्वारा उन्हें डंडा से मारपीट कर भगा दिया गया । जिससे उनके पैर मे चोट आ गया और वे घर चले आये। जब कि उनके पास सुपौल सदर अस्पताल का पूर्जा था फिर भी पुलिस ने पूर्जा देखना मुनासिब नहीं समझा। वहीं पीड़ित का कहना है कि वह एक गरीब आदमी है। उसका इलाज कैसे होगा। ना तो उसके पास पैसे है ना ही अनाज। सरकार के द्वारा अब तक तीन महीने का राशन भी डीलर नही दिया है।
बयान- पीड़ित दयानाथ चौधरी
रिपोर्ट- चंदन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं