हजरत निजामुद्दीन से आकर छिपे थे मस्जिद में
सदर प्रखण्ड के पिपराखुर्द पंचायत में छिपे थे सभी
सुपौल (राज टाइम्स)। सदर थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत स्थित मस्जिद से 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। बुधवार को सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह व बीडीओ राहुल राज ने पुलिस बल के साथ उक्त मस्जिद में पहुंचकर जांच की तो निजामुद्दीन दिल्ली के रहने वाले 5 और मोतीहारी के एक व्यक्ति पकड़े गए।पूछताछ के क्रम में उक्त लोगों ने बताया कि वे लोग दिल्ली से 2 मार्च को चले 3 को सहरसा पहुंचे और वहां से 4 मार्च को सुपौल आए थे। सुपौल पहुंचने के बाद कई गांवों का दौरा किया। सहरसा में 8 लोग और शामिल हो गए। जो दरभंगा के रहने वाले थे वे 8 आदमी 22 मार्च को ही दरभंगा लौट गए।
कोई टिप्पणी नहीं