Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मस्जिद में छिपे छह लोग धराए

हजरत निजामुद्दीन से आकर छिपे थे मस्जिद में

सदर प्रखण्ड के पिपराखुर्द पंचायत में छिपे थे सभी
सुपौल (राज टाइम्स)। सदर थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत स्थित मस्जिद से 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। बुधवार को सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह व बीडीओ राहुल राज ने पुलिस बल के साथ उक्त मस्जिद में पहुंचकर जांच की तो निजामुद्दीन दिल्ली के रहने वाले 5 और मोतीहारी के एक व्यक्ति पकड़े गए।


 पूछताछ के क्रम में उक्त लोगों ने बताया कि वे लोग दिल्ली से 2 मार्च को चले 3 को सहरसा पहुंचे और वहां से 4 मार्च को सुपौल आए थे। सुपौल पहुंचने के बाद कई गांवों का दौरा किया। सहरसा में 8 लोग और शामिल हो गए। जो दरभंगा के रहने वाले थे वे 8 आदमी 22 मार्च को ही दरभंगा लौट गए।


जबकि इन 6 लोगों का वापसी टिकट 13 अप्रैल का है। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि निजामुद्दीन मरकज से उन्हें सूची दी जाती है और सूची के आधार पर ही वे लोग जिले के मरकज में पहुंचे हैं। इसके बाद गांव-गांव जाकर धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना, समूह में रहना, साथ में नमाज अदा करना सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी देते हैं। इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 6 लोग पकड़े गए हैं जिन्हें उक्त मस्जिद में ही पुलिस बल के देखरेख में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं