Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल में रह रहे इन्डोनेसियन नागरिकों को रखने में पुलिस को छूट रहा है पसीना


नेपाल से राजेश शर्मा की रिपोर्ट
राज टाइम्स (इंटरनेशनल डेस्क) । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने नेपाल पहुँचे 13  इन्डोनेसियन नागरिक को स्थानीय नागरिकों के द्वारा कही भी नही रुकने देने से नेपाल पुलिस के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 नागरिकों में सात नागरिक 21 जनवरी को साउदी अरेबिया के रास्ते काठमांडू आये थे, वही छह लोगो का समूह ग्यारह फरवरी को बैंकॉक होते हुए नेपाल पहुँचे थे। सात लोगो का समूह आठ फरवरी को सप्तरी जिले के कन्चनरुप नगरपालिका गया था. 

पीछे से छह लोगो का  समूह भी फरबरी 15 से 17 तक हुए इस्तीमा में शामिल होने की बात महानगरीय प्रहरी परिसर, ललितपुर के प्रमुख टेक प्रसाद राइ ने बताया है। इन सभी को बुधवार को सप्तरी से पास देकर काठमांडू भेजा गया था जहाँ  माछा पोखरीस्थित मस्जिद में रखने की योजना थी. लेकिन स्थानीय विरोध के बाद ललितपुर के महालक्ष्मी नगरपालिका इमाडोल स्थित मस्जिद पहुचाया गया. यहाँ भी स्थानीय लोगों के विरोध के बाद रात्रि के समय बालाजु पुलिस के द्वारा इन्डोनेसियन नागरिक को इमाडोल स्थित जामे मस्जिद के शाखा में पहुचाया यहाँ भी स्थानीय नागरिक ने नही रहने दिया.

कोई टिप्पणी नहीं