- सीमावर्ती क्षेत्र मे बढ़ रहा मादक पदार्थ का कारोबार
![]() |
जब्त गांजे के साथ कारोबारी व पुलिस |
राजेश कुमार शर्मा
जोगबनी । अररिया जिले के बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के चार गांजा कारोबारी को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल सुनसरी जिले के बराहक्षेत्र से गिरफ्तार किया है वही लाईनर की भूमिका मे रहे दो नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है नेपाल
सशस्त्र पुलिस बल के पुलिस उपरीक्षक विक्रम होमागाई के कमाण्ड की टीम के द्वारा की गयी कार्यवाही मे गाड़ी के सीट के नीचे छुपा कर रखे गए एक सौ बीस किलोग्राम गाँजा सहित सभी को गिरफ्तार किया गया है ।दी गयी जानकारी के अनुसार चतरा पुल से बराह मन्दिर जाने वाली सडक खण्ड से भारतीय नम्बर प्लेट बिआर 02 आर 9994 के सुमो के सिट के नीचे से बरामद गांजे की खेप बथनाहा लाने की योजना थी ।
इन गांजा कारोबारी की हुई है गिरफ्तारी
गांजा तस्करी के कारोबार के आरोप मे अररिया जिले के बथनाहा निवासी सवारी चालक महमद सिराज, फेना बेलाही का अस्ताजु आलम व नशिम आलम तथाअररिया का ओम प्रकाश रजक शामिल है तो
नेपाली नागरिक सुनसरी जिले के सीमावर्ती इलाका देवनगज निवासी शिवम कुमार शाह व ओम प्रकाश शाह की गिरफ्तारी हुई है ।
लाईनर की भूमिका रहे वाहन जब्त
नेपाल से भारत गांजे की खेप ले जाने मे लाईनर की भूमिका रहे नेपाली कारोबारी के मोटर साइकिल संख्या प्रदेश 1–02–050 प 6304 नम्बर की लाल रंग के पल्सर मोटरसाईकल, नेपाली रुपए 8हजार 560 भारतीय 1 हजार 740 , 6 पीस मोवाइल बरामद किया गया है गिरफ्तार सभी को जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी मे रख आगे का अनुसंधान किया जा रहा है ।
सीमावर्ती क्षेत्र मे बढ़ रहा नशे का कारोबार
अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मे नशे का कारोबार बढ़ने के संकेत मिल रहे है तो नशे के कारोबारी अलग अलग तरीके इजाद कर नशे की खेप नेपाल से भारत तो भारत से नेपाल ला रहे बीते दिनों बीते दिनों नेपाल से भारत एंबुलेंस से गांजे की खेप को नेपाल पुलिस ने भेरयारी सीमा से बरामद किया था वही गांजे की खेप मे लाईनर की भूमिका मे रहे भारतीय मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं